English Grammar with Hindi To Be Verb Future Time का Voice (वाच्य) भाग 05

To Be Verb Future Time का Voice (वाच्य) भाग 05
The Active and passive voice of future to be verb in Hindi

To Be Verb Future Time का Voice (वाच्य) भाग 05



आदरणीय पाठक आज के इस शैक्षणिक पोस्ट में आप सब सीखेंगे To Be Verb Future Time का Voice (वाच्य)). पीछे के चार पाठ में आप Future To Be Verb क्या है के बारे में सिख चुके है जिसके दूसरे पाठ में Future To Be Verb के Infinitive पर वाक्य बनाने की जानकारी दी गयी है। जिसे आप यह क्लिक करके पढ़ सकते है। तो आज के इस भाग में उसी पाठ का वाच्य यानि Active Voice से Passive Voice बनाने के नियम का अध्यन्न करेंगे।

To be verb (Future) के Infinitive वाक्य बनाने के नियम नीचे वर्णन किया गया है जो वाक्य हमेसा Active Voice में रहता है।

Formula :- Subject + will be + to + vi + object. (Formula of Active Voice)
Eg. I will be to cut a tree.

You will be to sell a beautiful car.

He will be to help the village poor.

She will be to sing a Hindi song.

We will be to do these work.

They will be to write good poems.

To be verb (Future) के Infinitive जो active वाक्य है उसका Passive Voice बनाने के लिए नीचे के फार्मूला का उपयोग करे। इसी फार्मूला पर ऊपर के active वाक्यो का passive voice बनाया गया है जिसे आप ध्यान से समझने का प्रयास करे।

Formula: – Object + will be + to + be + v3 + by + subject. (Formula of Passive Voice)

Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य):-



Eg: – A tree will be to be cut by me.मेरे द्वारा एक पेड़ काटा जाने वाला होगा।

A beautiful car will be to be sold by you. एक सूंदर कर आपके द्वारा बेचा जाने वाला होगा ।

The village poor will be to be helped by him. उसके द्वारा गांव के गरीब का सहयोग किया जाने वाला होगा।

A Hindi song will be to be sung by her. एक हिंदी गाना उसके द्वारा गयी जाने वाली होगी ।

These work will be to be done by us. ये सभी कार्य हमलोगों के द्वारा किया जाने वाले होंगे ।

Good poems will be to be written by them. उनके द्वारा अच्छे कवितायेँ लिखा जाने वाले होंगे ।

Tips :- ऊपर के वाक्यो को आप नकारात्मक, प्रश्नवाचक और नकारात्मक प्रश्नवाचक रूप में भी बदल सकते है।

The Active and passive voice of future to be verb in Hindi


Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य) :-

Eg :- A tree will not be to be cut by me.मेरे द्वारा एक पेड़ काटा जाने वाला होगा ।

A beautiful car will not be to be sold by you. एक सूंदर कार आपके द्वारा नहीं बेचा जाने वाला होगा ।

The village poor will not be to be helped by him. उसके द्वारा गांव के गरीब का सहयोग नहीं किया जाने वाला होगा ।

A Hindi song will not be to be sung by her. एक हिंदी गाना उसके द्वारा नहीं गयी जाने वाली होगी ।

These work will not be to be done by us. ये सभी कार्य हमलोगों के द्वारा नहीं किया जाने वाले होंगे ।

Good poems will not be to be written by them. उनके द्वारा अच्छे कवितायेँ नहीं लिखा जाने वाले होंगे ।


Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य) :-

Eg :- Will a tree be to be cut by me? क्या मेरे द्वारा एक पेड़ काटा जाने वाला होगा?

Will a beautiful car be to be sold by you? क्या एक सूंदर कर आपके द्वारा बेचा जाने वाला होगा?

Will the village poor be to be helped by him? क्या उसके द्वारा गांव के गरीब का सहयोग किया जाने वाला होगा?

Will a Hindi song be to be sung by her? क्या एक हिंदी गाना उसके द्वारा गयी जाने वाली होगी?

Will these work be to be done by us? क्या ये सभी कार्य हमलोगों के द्वारा किया जाने वाले होंगे?

Will good poems be to be written by them? क्या उनके द्वारा अच्छे कवितायेँ लिखा जाने वाले होंगे?


Negative Interrogative Sentences (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य):-

Eg: – Will a tree not be to be cut by me? क्या मेरे द्वारा एक पेड़ काटा नहीं जाने वाला होगा?

Will a beautiful car not be to be sold by you? क्या एक सूंदर कर आपके द्वारा बेचा नहीं जाने वाला होगा?

Will the village poor not be to be helped by him? क्या उसके द्वारा गांव के गरीब का सहयोग किया नहीं जाने वाला होगा?

Will a Hindi song not be to be sung by her? क्या एक हिंदी गाना उसके द्वारा गयी नहीं जाने वाले होंगे?

Will these work not be to be done by us? क्या ये सभी कार्य हमलोगों के द्वारा किया नहीं जाने वाले होंगे?

Will good poems not be to be written by them? क्या उनके द्वारा अच्छे कवितायेँ लिखा नहीं जाने वाले होंगे?

ऊपर के नियम और उधारण के सहयोग से आप वाक्य बनाकर इस पाठ को कंठस्थ कर सकते है।

EG Chapter 05 To Be Infinitive Future Time के लिए भाग 02 को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे। और यदि इसी पाठ को वीडियो के माध्यम से समझना चाहते है तो नीचे यूट्यूब के चैनल के इस वीडियो को देख सकते है।

आदरणीय पाठक यह पाठ आपको कैसा लगा हमें एक कमेंट के माध्यम से बताने का कृपा करे। ।।आपका दिल से धन्यवाद ।।