Computer Questions for all Competitive Jobs in Hindi Part 05

Computer Questions for all competitive jobs in Hindi Part 05
दोस्तों आज के इस पोस्ट में कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नोतर जो अधिकांश सभी तरह के जॉब एग्जाम में पूछे जाते है शेयर कर रहा हूँ और यह इस श्रेणी का पंचम पोस्ट है । उम्मीद है यह आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे ।

A. Computer most asked Questions for all types’ jobs.

 

Computer Important Questions for all types jobs in Hindi Part 05 

 

1. USB का फुलफॉर्म क्या होता है?
उत्तर :- यूनिवर्सल सीरियल बस
2. डम्ब टर्मिनल क्या है ?
उत्तर :- नगण्य इंटेलिजेंस वाला टर्मिनल
3. भारत सरकार ने सुचना तकनीक अधिनियम कब पारित किया ?
उत्तर :- 2000
4. फेसबुक के संस्थापक कौन है ?
उत्तर :- मार्क जुकरबर्ग
5. VPN का पूर्ण विस्तार क्या होता है?
उत्तर :- Virtual Private Network

B. Important computer questions for competitive exams pdf

6. Video Massage कितने दिन तक इनबॉक्स में रहता है?
उत्तर :- 30 दिन तक
7. रियल टाइम में कन्वर्सेशन को क्या कहते है ?
उत्तर :- चैटिंग
8. साइबर लॉ की शब्दावली में DOS का क्या अर्थ होता है ?
उत्तर :- डिनायल ऑफ़ सर्विस
9. यूआरएल (URL) https://www …… में https को क्या कहते है ?
उत्तर :- प्रोटोकॉल
10. एक ही डोमेन नेम के अंतर्गत पाए जाने वाले वेब पेज के संकनल को क्या कहते है ?
उत्तर :- वेबसाइट

C. Basic computer questions for interview

11. वर्तमान वेब पेज को रिफ्रेश करने के लिए क्या यूज़ करते है ?
उत्तर :- F5
12. TLD का पूरा रूप क्या होता है?
उत्तर :- टॉप लेवल डोमेन
13. टेलनेट क्या है ?
उत्तर :- रिमोट लॉगिन करने वाला
14. FTP का फुलफॉर्म क्या होता है?
उत्तर :- File Transfer Protocol
15. मोबाइल फ़ोन में प्रयुक्त CDMA तकनीक क्या है ?
उत्तर :- कोड डिवीज़न मल्टीपल एक्सेस

D. Basic computer questions pdf

16. मॉडेम का पूरा रूप क्या होता है ?
उत्तर :- मॉडुलेटर डी मॉडुलेटर
17. बैकबोन किससे सम्बंधित है ?
उत्तर :- इंटरनेट से
18. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बैंको को जोड़ने वाला यक्ति क्या कहलाता है ?
उत्तर :- स्विफ्ट
19. तपल क्या है ?
उत्तर :- टेबल की एक रोल है।
20. भाषा जिसे कंप्यूटर समझता है क्या कहलाता है ?
उत्तर :- मशीनी लैंग्वेज

E. Computer questions for competitive exams

21. पहली पीढ़ी की कंप्यूटर भाषा क्या थी ?
उत्तर :- मशीनी भाषा
22. CAD का फुलफॉर्म क्या है?
उत्तर :- कंप्यूटर एडेड डिज़ाइन
Important computer questions for competitive exams pdf 
 

 

दोस्तों यह प्रश्नोतर आपको कैसा लगा लिखिए कमें बॉक्स में और अंत में आपका दिल से धन्यवाद ।