Tamilnadu Gk in Hindi तमिलनाडु का सामान्य ज्ञान हिंदी जीके

तमिलनाडु की संपूर्ण जानकारी, तमिलनाडु का राजधानी
तमिलनाडु का जनसँख्या, तमिलनाडु का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
Tamil Nadu General Knowledge in Hindi

A. Tamil Nadu General Knowledge in Hindi 

 

1. तमिलनाडु का स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर :- 26 जनवरी 1950 को
2. तमिलनाडु का राजधानी कहाँ है ?
उत्तर :- चेन्नई
3. तमिलनाडु राज्य की राज्य भाषा कौन सी है ?
उत्तर :- तमिल
4. तमिलनाडु राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तर :- श्री पी। एस। कुमारस्वामी राजा जी
5. तमिलनाडु राज्य की उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- प्रधान सीट जो चेन्नई में है ।
6. मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना कब की गयी थी ?
उत्तर :- 2 जुलाई 1862 में
7. तमिलनाडु के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
उत्तर :- श्री आकृबाल्ड एडवर्ड नाइ जी
8. क्षेत्रफल की दृस्टि से भारत में किस नंबर का राज्य है ?
उत्तर :- ग्यारहवा

B. तमि‍लनाडु का सामान्‍य ज्ञान

9. तमिलनाडु का प्रसिद्ध लोकनृत्य कौन सा है ?
उत्तर :- भरतनाट्यम
10. तमिलनाडु के पडोशी राज्य कौन कौन से है ?
उत्तर :- आंध्र प्रदेश , केरल कर्नाटक
11. तमिलनाडु में वर्त्तमान के कितने जिले है ?
उत्तर :- 33 तेतीश
12. तमिलनाडु का राज्य पशु कौन सा है ?
उत्तर :- नीलगिरि तह
13. तमिलनाडु का राज्य फूल कौन सा है ?
उत्तर :- कंधल फूल
14. तमिलनाडु का राज्य वृक्ष कौन सा है ?
उत्तर :- ताड़ का पेड़
15. तमिलनाडु का राज्य पक्षी कौन सा है ?
उत्तर :- पन्ना कबूतर
16. तमिलनाडु राज्य का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
उत्तर :- चेन्नई पहले मद्रास के नाम से जाना जाता था ।

C. तमिलनाडु- GK in Hindi – सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफ़ेयर

17. तमिलनाडु राज्य का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
उत्तर :- चेन्नई पहले मद्रास के नाम से जाना जाता था ।
18. तमिलनाडु राज्य की प्रमुख नदिया कौन -कौन सी है ?
उत्तर :- चिथार, पालार, वैगई, अमरावती, वेल्लार, कावेरी आदि ।
19. तमिलनाडु का क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर :- 130058 वर्ग किलोमीटर
20. तमिलनाडु का प्रमुख पर्यटक स्थल कौन कौन है ?
उत्तर :- ऊटी, इलागिरि, कांचीपुरम, श्री रंगम, रामेश्वरम, कन्याकुमारी आदि ।
21. तमिलनाडु के प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
उत्तर :- वी. एन. जानकी
22. मद्रास उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
उत्तर :- कांता कुमारी भटनागर
23. तमिलनाडु की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक कौन थे ?
उत्तर :- लेटिका सरन

D. तमिलनाडु चेन्नई के इतिहास पर हिंदी जीके

तमिलनाडु चेन्नई के इतिहास पर हिंदी जीके
24. भगवान शिव का प्रसिद्ध रामनाथ स्वामी मंदिर कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- रामेश्वरम (रामनाथपुरम)
25. रामेश्वरम तीर्थ का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
उत्तर :- लंका के राजा पराक्रमबाहु
26. ए पि जे अब्दुल का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
उत्तर :- 15 अक्टूबर 1931 रामेश्वरम में
27. ए पि जे अब्दुल कलाम कब राष्ट्रपति बने थे ?
उत्तर :- 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक के लिए ।
28. डॉ ए पि जे अब्दुल कलाम को भारत रत्न से कब सम्मानित किया गया था ?
उत्तर :- सन 1997 में
29. तमिलनाडु राज्य की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
उत्तर :- कावेरी जिसकी लम्बाई 800 किलोमीटर है ।
30. तमिलनाडु का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है ?
उत्तर :- दौडबेट्टा पीक जिसकी लम्बाई 2637 मीटर है ।
31. चेन्नई हवाई अड्डा की स्थापना कब की गयी थी ?
उत्तर :- 1910 ईस्वी में की गयी थी ।
32. प्रसिद्ध मीनाक्षी सुन्दरेश्वरम मंदिर कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- मदुरई में

E. तमिलनाडु की संपूर्ण जानकारी

33. मीनाक्षी सुन्दरेश्वरम मंदिर का प्रसिद्ध महोत्सव कौन सा है ?
उत्तर :- मीनाक्षी तिरुकल्याणम जो अप्रैल के मध्य में मान्य जाता है ।
34. प्रसिद्ध मरीना बीच कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- चेन्नई में
35. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर लम्बा कार्यकाल किसका है ?
उत्तर :- जयराम जयललिता
36. इस राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ?
उत्तर :- एम् फातिमा बीबी
37. प्रसिद्ध सतरंज खिलाडी विश्वनाथ आनद तमिलनाडु में कहाँ से है ?
उत्तर :- मयिलाडूथुराई जो नगपतिनम में है ।

F. Tamil Nadu Best General Knowledge in Hindi

38. प्रसिद्ध क्रिकेटर रविचंद्र अश्विन कहाँ से है ?
उत्तर :- चेन्नई से
39. प्रसिद्ध शोर टेम्पल तमिलनाडु में कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- महाबलीपुरम
40. तमिलनाडु के किस शहर को मंदिरो का शहर कहाँ जाता है ?
उत्तर :- महाबलीपुरम में
41. महाबलीपुरम सातवीं शताब्दी में किन शासको की राजधानी था ?
उत्तर :- पल्ल्व राजाओं का
42. 1976 में अमेरिका के रोमुलस विकेटर द्वारा स्थापित क्रोकोडाइल बैंक कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- महाबलीपुरम में
43. तमिलनाडु के किस शहर को दक्षिण भारत का मेनचेस्टर कहाँ जाता है ?
उत्तर :- कोयंबटूर शहर को

 

प्रिय पाठक सर्वप्रथम आपको दिल से धन्यवाद और उम्मीद है यह एजुकेशनल वस्तुनिस्ट प्रश्न जो तमिलनाडु यानि चेन्नई पर आधारित था आपको अच्छा और उपयोगी लगा होगा अतः ऐसे अपने चाहने वाले के साथ शेयर करिये ।