Computer Questions for all competitive jobs in Hindi Part 01 

दोस्तों आज के इस पोस्ट में कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नोतर जो अधिकांश सभी तरह के जॉब एग्जाम में पूछे जाते है शेयर कर रहा हूँ और यह इस श्रेणी का प्रथम पोस्ट है । उम्मीद है यह आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे ।
Computer Important Questions for all government jobs Computer Important Questions for all private jobs VVI Computer Questions for all types jobs Computer Important Questions for all types’ exams Computer most asked Questions for all types’ jobs.

Computer Important Questions for all types jobs in Hindi Part 01


Computer Questions for all competitive jobs in Hindi Part 01

1. भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया था ?
उत्तर :- C – DAC
2. WWW के अविष्कारक कौन है?
उत्तर :- टिम बर्नस ली
3. ईमेल के जन्म दाता कौन है ?
उत्तर :- टॉमलिंसन
4. किसी प्रोग्राम में ‘बग’ क्या होता है ?
उत्तर :- एरर
5. कंप्यूटर के जनक कौन है ?
उत्तर :- चार्ल्स बैबेज

Basic computer questions and answers pdf, Basic computer science interview questions 


6. कंप्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है ?
उत्तर :- CPU
7. किसी भी वेबसाइट का मेन पेज क्या कहलाता है ?
उत्तर :- होम पेज
8. किसी भी कंप्यूटर की भौतिक बनावट क्या कहलाती है ?
उत्तर :- हार्डवेयर
9. ईमेल से जुड़ी फाइल जो ईमेल प्राप्त करने वाली को भेजी जाती है उसे क्या कहलाती है ?
उत्तर :- अटैचमेंट
10. कंप्यूटर के स्थायी मेमोरी को क्या कहते है ?
उत्तर :- ROM

Basic computer hardware test questions, Basic computer knowledge test 


11. IC चिपों का निर्माण किस चीज से होता है?
उत्तर :- सेमीकंडक्टर से
12. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक कौन है ?
उत्तर :- बिल गेट्स और पाल एलन (का मृत्यु हाल फीलहल में हुआ है ।)
13. पहली कंप्यूटर भाषा कौन सी विकसित की गयी थी ?
उत्तर :- फोरट्रोन
14. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में क्या प्रयोग होता था ?
उत्तर :- वैक्यूम ट्यूब
15. भारत की सबसे बड़ी कंप्यूटर कंपनी कौन सी है ?
उत्तर :- TCS

Basic computer interview questions and answers for fresher’s pdf 


16. भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर कहाँ है ?
उत्तर :- नयी दिल्ली
17. ALU का पूरा रूप क्या होता है?
उत्तर :- arithmetic logic unit
18. निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर की एक भाषा नहीं है ?
बेसिक, फोरट्रोन, C, F,
उत्तर :- F
19. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर कौन है ?
उत्तर :- सिद्धार्थ
20. RAM का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर :- Random Access Memory


Computer general knowledge quiz, Computer questions for competitive exams 


21. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर :- 2 दिसम्बर
22. कौन सा उत्पाद पेंटियम ब्रांड से बेचा जाता है ?
उत्तर :- माइक्रोप्रोसेसर
23. अनुपम क्या है ?
उत्तर :- एक सुपर कंप्यूटर है ।
24. भारत में सिलिकॉन वैली किसे कहाँ जाता है ?
उत्तर :- बंगलुरु
25. सुचना राजपथ किसे कहते है ?
उत्तर :- इंटरनेट को

Important computer questions for competitive exams pdf 


दोस्तों यह प्रश्नोतर आपको कैसा लगा लिखिए कमें बॉक्स में और अंत में आपका दिल से धन्यवाद ।