404 Not Found


nginx
Hindi general knowledge on biography of Amitabh Bachchan for competition exams - Online Padhe

Hindi general knowledge on biography of Amitabh Bachchan for competition exams

 

अमिताभ बच्चन की जीवनी पर हिंदी सामान्य ज्ञान सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए

 

biography of Amitabh Bachchan for competition exams
आज के इस पोस्ट में आप सिखने जा रहे है सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में अमिताभ बच्चन की जीवनी पर हिंदी सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले प्रश्न । इस प्रश्न उत्तर को पूर्णतः पढ़कर आप बॉलीवुड के बादशाह और शहंशाह के जीवनी के बारे में जान सकते है ।

अमिताभ बच्चन पर जीके के हिंदी प्रश्न उत्तर :-


1. अमिताभ बच्चन की प्रथम फिल्म का क्या नाम है ?
उत्तर :- सात हिंदुस्तानी
2. सात हिंदुस्तानी फिल्म कब रिलीज हुई थी ?
उत्तर :- 1969 में (इस फिल्म में गोवा के सात पुर्तग़ालिओं के आजादीओं को दर्शाया गया है ।)
3. महाभिनायक अमिताभ बच्चन का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर :- 11 अक्टूबर 1942 में
4. महाभिनायक अमिताभ बच्चन का जन्म कहाँ हुआ था ?
उत्तर :- इलाहाबाद में (प्रयागराज)
5. अमिताभ बच्चन के पिता श्री का नाम क्या है ?
उत्तर :- हरिवंश राय बच्चन
6. अमिताभ बच्चन के माता श्री का नाम क्या है ?
उत्तर :- तेजी बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति में पूछे जाने वाले 2019 प्रश्न उत्तर


7. अमिताभ बच्चन के पत्नी का नाम क्या है ?
उत्तर :- जयाबहादुरी बच्चन
8. अमिताभ बच्चन के बच्चपन का नाम क्या था ?
उत्तर :- इंकलाब
9. बच्चन जी का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर :- अमिताभ हरिवंश श्रीवास्तव
10. 2018 के दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार किसे दिया गया है?
उत्तर :- अमिताभ जी को
11. 2018 के दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार किस नंबर का पुरुस्कार है?
उत्तर :- 66 वें नंबर का

 

क्या आप बॉलीवुड के इतिहास को जानते है यदि नहीं तो यहाँ क्लिक कीजिये । बॉलीवुड इतिहास । 


 

12. 2017 के 65 वें दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार किसे दिया गया था?
उत्तर :- विनोद खन्ना
13. किस स्थान पर अमिताभ बच्चन के नाम पर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया गया है ?
उत्तर :- उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में ।
14. अमिताभ बच्चन को पदम् श्री से कब सम्मानित किया गया था ?
उत्तर:- 1984 में
15. अमिताभ बच्चन को पदम् भूषण से कब सम्मानित किया गया था ?
उत्तर :- 2001 में
16. अमिताभ बच्चन को पदम् बिभूषण से कब सम्मानित किया गया था ?
उत्तर :- 2015 में सम्मानित किया गया था ।

 

आप निचे के लिंक पर क्लिक कर भोजपुरी फिल्म के इतिहास को अच्छी तरह से जान सकते है । भोजपुरी फिल्म इतिहास । 


 

17. अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति का पहला एपिसोड किस वर्ष होस्ट किया था ?
उत्तर :- 2000 में और अभी तक करते आ रहे है ।
18. अमिताभ बच्चन जी किस वर्ष HIV /एड्स पोलियो उन्मूलन अभियान के बारे में जागरूकता फैलाई ?
उत्तर :- 2005 में
19. अमिताभ बच्चन को फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट एक्टर का खिताब 1978 में किस फिल्म के लिए दिया गया था ?
उत्तर :- अमर अकबर एंथोनी
20. अमिताभ बच्चन के पिता श्री हरिवंश राय बच्चन क्या थे?
उत्तर:- प्रसिद्ध कवि
21. अजिताभ बच्चन और अमिताभ बच्चन के बीच क्या सम्बन्ध है?
उत्तर :- भाई का

कौन बनेगा करोड़पति में पूछे जाने वाले 2020 प्रश्न उत्तर


22. अमिताभ बच्चन अभिनय से पहले क्या करते थे?
उत्तर :- किराया ब्रोकर का
23. किस फिल्म से अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मैन और एक्शन हीरो के रूप में प्रसिद्ध हुए ?
उत्तर :- फिल्म जंजीर
24. अमिताभ बच्चन कितने फिल्मो के लिए निर्माता के रूप में काम किये है?
उत्तर :- सात फिल्म
25. अमिताभ बच्चन कितने फिल्मो के लिए पार्श्व गायक के रूप में काम किये है?
उत्तर :- 25 पचीस फिल्मो में


 

उम्मीद है आपको बॉलीवुड के साहंशा श्री अमिताभ बच्चन के जीवनी से जुडी सामान्य ज्ञान प्रश्न उतर अच्छा लगा होगा । चलते धन्यवाद और आपको कैसी लगी नीचे कमेंट में लिखिए ।