Hindi GK on biography of Shahrukh Khan for competition exams

 

शाहरुख़ खान की जीवनी पर हिंदी सामान्य ज्ञान सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए


 

Hindi GK on biography of Shahrukh Khan


आज के इस पोस्ट में आप सिखने जा रहे है सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में शाहरुख़ खान की जीवनी पर हिंदी सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले प्रश्न । इस प्रश्न उत्तर को पूर्णतः पढ़कर आप बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान के जीवनी के बारे में जान सकते है ।

A. शाहरुख़ खान पर जीके के हिंदी प्रश्न उत्तर :-


1. शाहरुख़ खान किस नाम से प्रसिद्ध है ?
उत्तर :- किंग खान या SRK
2. शाहरुख़ खान का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर :- 2 नवंबर 1965 में
3. शाहरुख़ खान का जन्म किस शहर में हुआ था ?
उत्तर :- नयी दिल्ली
4. शाहरुख़ खान के बचपन के पांच साल कहाँ गुजरे थे ?
उत्तर :- निहाल में (गुजरात में)
5. शाहरुख़ खान दिल्ली के किस इलाके में पले बढे थे ?
उत्तर :- गौतमनगर दिल्ली
6. शाहरुख़ खान की पढ़ाई किस स्कूल से आरम्भ हुई थी ?
उत्तर :- संत क्लोम्बस स्कूल दिल्ली
7. शाहरुख़ खान की उच्तर पढ़ाई किस कॉलेज से आरम्भ हुई थी ?
उत्तर :- दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से (सन 1985 से 1988 के बीच)
8. दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से शाहरुख़ खान किस विषय से बैचलर डिग्री ली थी ?
उत्तर :- इकोनॉमिक्स से बैचलर डिग्री

B. हिंदी सामान्य ज्ञान शाहरुख़ खान की जीवनी पर


9. बैचलर डिग्री के दौरान SRK कहाँ अपना अतरिक्त समय व्यतीत करते थे ?
उत्तर :- Delhi ‘s Theatre Action group यानि TAG में
10. बैचलर डिग्री के बाद SRK अभिनय के शिक्षा हेतु कहाँ गए ?
उत्तर :- जामिया मिल्लिया इस्लामिआ यूनिवर्सिटी
11. शाहरुख़ के पिता का क्या नाम है ?
उत्तर :- मीर ताज मोहम्‍मद खान
12. शाहरुख़ के माता का क्या नाम है ?
उत्तर :- लतीफ फातिमा
13. शाहरुख़ खान की पत्नी का क्या नाम है ?
उत्तर :- गौरी जो हिन्‍दू-पंजाबी परिवार से आती हैं।
14. शाहरुख़ खान के कितने संतान है ?
उत्तर :- उनके 3 बच्‍चे हैं-आर्यन, सुहाना और अबराम।
15. शाहरूख के करियर की शुरूआत किस टेलीविजन सीरियल और कब से हुई थी?
उत्तर :- दिल दरिया, फौजी और सर्कस (1980 से)
16. शाहरूख के करियर की शुरूआत सर्वप्रथम किस फिल्म और कब से हुई थी?
उत्तर :- दीवाना 1992 से (इसके लिए अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला था।)