MCQ बैंक का सामान्य ज्ञान भारत के सभी बैंको के स्थापना वर्ष

MCQ बैंक का सामान्य ज्ञान भारत के सभी बैंको के स्थापना वर्ष

MCQ General Knowledge Bank Establishment Year of all banks in India

भारत के सभी बैंको के स्थापना वर्ष :- आदरणीय पाठक आप आज के इस पोस्ट में भारत के सभी बैंको के स्थापना वर्ष के बारे में जानने जा रहे है जो प्रश्न और उत्तर के रूप में आधारित है । अतः इस जानकारी को शुरू से अंत तक पढ़ने का कृपा करेंगे ।

भारत के बैंको के स्थापना वर्ष नयी अपडेट्स

भारत के बैंको के स्थापना वर्ष नयी अपडेट्स




1. बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान का स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान का स्थापना 1770 ईस्वी में हुयी है ।

2. इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- इलाहाबाद बैंक की स्थापना 1865 ईस्वी में हुयी थी ।

3. अवध कॉमर्सिअल बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- अवध कमर्सिअल बैंक की स्थापना 1881 ईस्वी में हुयी थी ।

4. पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 1894 ईस्वी में हुयी थी ।

5. केनरा बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- केनरा बैंक की स्थापना 1906 ईस्वी में हुयी थी ।

6. बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1906 ईस्वी में हुयी थी ।

7. कारपोरेशन बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- कारपोरेशन बैंक की स्थापना 1906 ईस्वी में हुयी थी ।



8. इंडियन बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- इंडियन बैंक की स्थापना 1907 ईस्वी में हुयी थी ।

9. पंजाब एंड सिंधी बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- पंजाब एन्ड सिंधी बैंक की स्थापना 1908 ईस्वी में हुयी थी ।

10. बैंक ऑफ़ बड़ोदा की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर ;- बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थापना 1908 ईस्वी में हुयी थी ?

बैंक का सामान्य ज्ञान भारत के सभी बैंको के स्थापना वर्ष


11. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1911 ईस्वी में हुयी थी ।

12. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1919 ईस्वी में हुयी थी ।

13. इम्पीरिअल बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- इम्पीरिअल बैंक की स्थापना 1921 ईस्वी में हुयी थी ।

14. आंध्रा बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- आंध्रा बैंक की स्थापना 1923 ईस्वी में हुयी थी ।



15. सिंडिकेट बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- सिंडिकेट बैंक की स्थापना 1925 ईस्वी में हुयी थी ।

16. विजय बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- विजय बैंक की स्थापना 1931 ईस्वी में हुयी थी ।

17. रिसर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1935 ईस्वी में हुयी थी ।

18. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की स्थापना 1935 ईस्वी में हुयी थी ।

19. इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना 1937 ईस्वी में हुयी थी ।

20. देना बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- देना बैंक स्थापना 1938 ईस्वी में हुयी थी ।

MCQ बैंक से जुडी महत्वपूर्ण जीके


21. ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स की स्थापना 1943 ईस्वी में हुयी थी ।



22. यूको बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- यूको बैंक की स्थापना 1943 ईस्वी में हुयी थी ।

23. यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1950 ईस्वी में हुयी थी ।

24. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1955 में हुई थी ।

25. ICICI बैंक की स्थापना कब हुयी थी ?

उत्तर :- ICICI बैंक की स्थापना 1994 ईस्वी में हुई थी ।

26. HDFC बैंक की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर :- HDFC बैंक की स्थापना 1994 ईस्वी में हुई थी ।

27. IDBI बैंक की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर :- IDBI बैंक की स्थापना 1964 ईस्वी हुई थी ।

28. एक्सिस बैंक की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर :- एक्सिस बैंक की स्थापना 2002 ईस्वी में हुई थी ।



उम्मीद है यह प्रश्न उत्तर जो बैंको के स्थापना वर्ष पर आधारित है आपको अच्छा लगा होगा । आप अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर कर सकते है । अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।