कोरोना वायरस हिंदी जीके प्रश्न उत्तर Corona Virus Hindi Gk Questions Answer

कोरोना वायरस हिंदी जीके प्रश्न उत्तर


Corona Virus Hindi Gk Questions Answer

Corona Virus Hindi Gk Questions Answer




कोरोना वायरस का असर और खबरे आजकल बहुत ही प्रचलित है । तो आज आप कोरोना वायरस पर आधारित हिंदी प्रश्न उत्तर का अध्ययन करने जा रहे है । आज के इस पोस्ट में कोरोना वायरस से सम्बंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर तरह के एग्जाम में पूछे जायेंगे के बारे में नीचे लिखित है । 


हिंदी प्रश्न उत्तर कोरोना वायरस ट्रेंडिंग टॉपिक पर 




1. कोरोना वायरस की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ से हुई है ? 

उत्तर :- चीन के वुहान शहर से 

2. WHO के नए रिपोर्ट के अनुसार लगभग कोरोना वायरस कितने देशो में फैल चूका है ? 

उत्तर :- लगभग 200 देशो में 

3. WHO के अनुसार कोरोना वायरस का क्या नाम है ? 

उत्तर :- 2019 N Cov 

4. WHO के अनुसार कोरोना वायरस से होने वाले बीमारी का आधिकारिक नाम क्या है ? 

उत्तर :- COVID 2019 

5. कोरोना वायरस की संरचना सूक्ष्मदर्शी के द्वारा देखे जाने पर किस तरह की दिखाई पड़ती है ? 



उत्तर :- क्राउन (Crown) 

6. किस संगठन के द्वारा इस वायरस को विश्व आपातकालीन आपदा घोसित की है ? 

उत्तर :- WHO World Health Organization 

7. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम कोरोना वायरस को राजकीय आपदा घोसित की गयी है ? 

उत्तर :- केरल 

8. WHO के द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने हेतु कितने राशि की अनुदान दी गयी है ? 

उत्तर :- USD 675 मिलियन डॉलर 

9. इसके आलावा ADB (Asian Development Bank)ने कोरोना वायरस से मुकाबला हेतु कितने राशि की मंजूरी दी गयी है ? 

उत्तर :- 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर 

10. ऑस्ट्रेलिया में किस भारतीय वैज्ञानिक की अगुआई में कोरोना वायरस की वेक्सीन बनायीं जा रही है ? 



उत्तर :- एस एस वासन 

11. कोरोना वायरस से निपटने हेतु किस देश के द्वारा एक स्पेशल टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है ? 

उत्तर :- भारत 

12. चीन में फसे 324 भारतीयों को किस वीमन द्वारा बाहर निकला गया है ? 

उत्तर :- AIR INDIA चीन के वुहान शहर से । 

13.भारत के किस राज्य द्वारा चीन , म्यांमार और दक्षिण पूर्व एशियाई देशो से डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ के आयत पर प्रतिबन्ध लगाया गया है ? 

उत्तर :- मणिपुर 

14. किस देश के द्वारा श्वसन मास्क , कपड़ो आदि के निर्यात पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ? 

उत्तर :- भारत

15. कोरोना वायरस का प्रारंभिक नाम क्या था ?

उत्तर – 2019-nCoV

16. ICTV (International Committee on Taxonomy of Virus) ने कोरोना वायरस का नाम क्या रखा है ?

उत्तर :- SARS-CoV-2 (Severe Acute Respiratory Synndrome Corona Virus-2)

17. कोरोना का अर्थ क्या है ?

उत्तर :- कोरोना लेटिन भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ मुकुट यानि ताज होता है ?

18. कोरोना वायरस किस जगत (Kingdom) का है ?

उत्तर :- रैबोरिया

19. कोरोना वायरस किस कुल (Family) का है ?

उत्तर :- कोरों विरिदै

20. कोरोना वायरस के वंश का नाम क्या है ?

उत्तर :- Alfacoronavirus, Betacoronavirus , Gammacoronavirus , Deltacoronavirus



21. कोरोना वायरस के कितने प्रकार है ?

उत्तर :- Human Coronavirus 229E (HCoVi-229E)

Human Coronavirus 0C43 (HCov-0C43)

New Human Coronavirus NL63 (HCoV-NL63)

Severe Acute Respiratory Syndrome (2002-3) चीन

22. कोरोना वायरस (Covid-19) मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?

उत्तर :- फेफड़ो को

23. कोरोना वायरस को महामारी (पान्डेमिक) WHO के द्वारा कब घोसित किया था ?

उत्तर :- 22 मार्च 2020

24. कोरोना वायरस जूनोटिक (ज़ूनोटिक) का अर्थ क्या होता है ?

उत्तर :- कोरोना वायरस जूनोटिक का अर्थ जानवरो से मनुष्य में संचारित होना ।

25. WHO के द्वारा सार्वजानिक स्वस्थ्य आपातकाल घोसित कब किया था ?

उत्तर :- 30 जनवरी 2020



26. भारत में कोरोना वायरस के कारण किस राज्य में पूर्ण से कर्फ्यू लगाया गया था ?

उत्तर :- पंजाब

27. पुरे देश में कोरोना वायरस के कारण जनता कर्फ्यू कब लगाया गया tha ?

उत्तर :- 22 मार्च 2020

28. कोरोना वायरस (CoVid) के टेस्ट का क्या नाम है ?

उत्तर ;- RT-PCR (Reverse transcription polymerase chain reaction)

29. कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए गूगल ने कौन सी वेबसाइट शुरू की है ?

उत्तर :- google.com/Covid-19

30. कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए फेसबुक ने कौन सा अप्प लॉन्च किया है ?

उत्तर :- CoronaVirus information Center

31. पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है ?

उत्तर :- Cova Punjab



हमें उम्मीद है कोरोना वायरस से सम्बंधित सामान्य ज्ञान का प्रश्न उत्तर आपको अच्छा लगा होगा । आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने का कृपा करेंगे ।